जय शिव बोल बम संगीतमय कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत
देवास। विंध्याचल सतपुड़ा की तराइन अमरकंटक से उदगम हुई पवित्र पावन सलिला पुण्यमयी नर्मदा का जल भरकर धाराजी से 151 कि.मी. उज्जैन महांकाल पैदल कावड़ यात्रा जिसमें बचपन से पचपन के यात्रियों के साथ तक तीन पहीया साइकिल वाहन से प्राकृतिक प्रकोप से विक्षीप्त कावड़ यात्री का देवास शुभागमन पर कृष्णपुरा में राधे-राधे महिला भजन मण्डल की हेमा दीदी, सुमीत्रा, कविता, कृष्णा अनिता, मंजूला, शिखा, दिलखुश, रचना, प्रतिभा गुप्ता के साथ भगवताचार्य श्री सुभाष शर्मा रामस्वरूप वैष्णव द्वारा मंत्रोच्चार के साथ मंगल आरती पूजन कावडि़यों का किया। इस कावड़ यात्रा के संयोजक राजेन्द्र संघवी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पोरवाल महासभा, मार्गदर्शक द्वारका मंत्री भजन सम्राट, गोकुल ग्राम नारियाखेड़ा के अध्यक्ष दिनेश चौधरी का शाल श्रीफल से राकेश गुप्ता किराना व्यापारी एसो. द्वारा मनोज संघवी नारियल वाला के श्रीजी निवास पर उपस्थित राम यादव पार्षद, शिवकुमार संघवी, सत्यनारायण संघवी, पीयूष पोरवाल, अशोक पोरवाल, महेश गुप्ता, कान्हाजी, दिनेश गुप्ता, नीतीन गुप्ता, संजय प्रेमचन्द्र पंवार, जय सोनी, रामु जलोदिया आलोक राठोर पायलट, मनोहर पमनानी अध्यक्ष वी.हि.प.,तिलोक, श्याम चौहान, शरद, अभिनंदन, छोटू, दीपक शुक्ल, संदीप शुक्ल भवसा., आर्य सा. द्वारा पुष्पो की वर्षा करते हुए स्वागत अभिनंदन किया तथा अन्नत पोरवाल तिरूपति ग्रुप द्वारा रस व्यंजनो से स्वल्पाहार करवाया गया। जन कल्याणार्थ भव्य आयोजन में कावड़ीयों को होल्कर स्टेट विरासत के कर्नल शिवकण्ठ की धर्मपत्नि श्रीमती रजनी शुक्ल कृष्णपुरा द्वारा साहस, संबल, सुख शांती समृद्धि की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी भूरी-भूरी प्रशंसा कर नेक कामना करते-करते अंतरमन से निकली प्रेमाश्रुपुरित धारा से पूजन चरण पखारते हुए आशिर्वाद देने पर शिवानंद द्वारा भोले तक आवाज शब्द भेदी स्वर लहरीयों में भोले तेरा रूप निराला, अमरनाथ में डेरा डाला भोले तो हे मतवाला-खोल दे कावडि़यों के किस्मत का ताला, भूखे को भोजन प्यासे को पानी दे बाबा बर्फानी, कश्मीर की वादी में भोले की शादी है, इन मधुर वाणी से कैलाश पर्वत तक आकाश गुंजायमान गायन वादन किया गया। कावड़ यात्रा में शिवभक्तो का अजय गुप्ता एलआयसी आरएसएस प्रधान, विजय घाटिया, अक्षय तिलचौपे ने आभार मानते हुए उज्जैन जलाभिषेक के लिए प्रस्थान करवाया।