राष्ट्रीय संतों ने मां तुलजा भवानी मां चामुण्डा का लिया आशीर्वाद

देवास। उस्ताद फाउंडेशन के अध्यक्ष धनंजय गायकवाड ने बताया कि अनंत विभूषित परम पूज्य टीला द्वारा गद्दाचार्य मंगल पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री माधवाचार्य जी महाराज महामंडलेश्वर श्री रामकृष्णदास जी महाराज, जगन्नाथपुरी महामंडलेश्वर श्री राधे राधे बाबा से संयुक्त राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति महामंडलेश्वर हरिओम दास महाराज बांसवाड़ा श्रीमंत भागीदास जी महाराज नासिक, श्री महंत रामचरणदास जी महाराज उडिसा, श्री पूर्णाचंद्रदास जी उडि़सा, श्री घासीराम जी महाराज, महेन्द्र हरिदास जी महाराज, गोविंददास जी महाराज ने मां तुुलजा भवानी मां चामुण्डा का पूजन विधि विधान के साथ पुजारियों द्वारा संपन्न किया। सभी संतों ने मां का आशीर्वाद लिया। मां चामुण्डा मंदिर स्थित दीप मालिका प्रज्ज्वलित कर देश विदेश में सनातन धर्म की रक्षा एवं हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए केन्द्र सरकार मानवाधिकार का उपयोग करें। सभी संतों को चुनरी, श्रीफल , माला, माताजी की चुनरी ओढ़ाकर धनंजय गायकवाड ने स्वागत किया । इस अवसर पर योग गुरू राजेश बैरागी, चंद्रवंशी खाती समाज हरिद्वार अध्यक्ष रमेशचंद्र पटेल, रा.उपाध्यक्ष कैलाश पटेल, बी.एम.एस. के पूर्व महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारू, विजयवर्गीय समाज के अध्यक्ष मांगीलाल विजयवर्गी, जिला विधिक प्राधिकरण न्यायालय सलाहकार लोकेश विजयवर्गीय, विभाग प्रमुख बीएमएस राजु लोधी, माखनसिंह धाकड़ मोंटी जाधव, रमेश करंजा, निलेश नागर, हिमांशु पांचाल, कन्हैयालाल चौहान ने भी संतों का सानिध्य प्राप्त किया। आभार लोकेश विजयवर्गीय ने माना।