योजना का लाभ लें,आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई
देवास। रोजगार हेतु निगम द्वारा ऋण उपलब्ध कराकर आजीविका संवर्धन कार्य दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में शहर के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल हितग्राही जिन्हें अपना स्वयं का रोजगार जैसे किराना दुकान, ई रिक्शा, कटलरी दुकान, फर्नीचर, ऑटो पार्ट्स व अन्य प्रकार के रोजगार करना चाहते हैं उन्हें नगर निगम द्वारा बैंकों के माध्यम से रू 2 लाख का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है उक्त ऋण पर ब्याज अनुदान भी प्रदान किया जाता है। पूर्व मे भी हितग्राहियों द्वारा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से निगम द्वारा प्रदाय ऋण लेकर कई बीपीएल हितग्राहियों के द्वारा अपनी आय में वृद्धि की गई है एवं सफलतापूर्वक जीवन जी रहे हैं। समस्त बीपीएल हितग्राहियों ऋण हेतु नगर निगम के कक्ष क्रमांक 8 से नवीन आवेदन प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन जमा करने की अंतिम दिनांक 31 जुलाई 2024 है।