अपना जिलादेवासराष्ट्र धार्मिक ख़बरें

पौधों का रोपण करना आसान है लेकिन सिंचित कर बड़ा करना कठिन-पूर्णानंदजी महाराज


देवास। माताजी टेकरी पर मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा संत महात्मा संत पूर्णानंदजी महाराज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में एवं शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता, डीएफओ के मार्गदर्शन में औषधिय एवं फलदार व छायादार पौधों का पर पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, नारायण व्यास के आतिथ्य में सीताफल, अमरूद, नीम, बड़ और पीपल सहित औषधिय एवं फलदार व छायादार पौधों का मां चामुंडा टेकरी उदासीन अखाड़ा पर वृहद स्तर पर रोपण किया गया। संत पूर्णानंद जी महाराज ने पौधारोपण के दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि पौधों का रोपण करना तो आसान है। लेकिन उन्हें सिंचित व संरक्षण कर बड़ा करना कठिन काम है। जिस तरह से माता-पिता अपने बच्चों का पालन पोषण कर बड़ा होने तक देखभाल करते हैं। उसी पौधों को सींचकर व देखभाल कर संरक्षण करना चाहिए तभी हमें फल व छाया प्रदान करते हैं। जो भी सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवी पौधों का रोपण करें वह उनके बड़े होने तक देखभाल अवश्य करें। श्री जलोदिया ने बताया कि मां चामुंडा टेकरी को हरा भरा करने एवं सौंदर्यीकरण में पूर्व कलेक्टर गोरी सिंह, एम अग्रवाल, आशुतोष अवस्थी, अशोक बर्णवाल की अहम भूमिका रही है। समिति संयोजक रामेश्वर जलोदिया ने बताया कि कलेक्टर एवं शासकीय देवस्थान प्रबंध समिति अध्यक्ष ऋषव गुप्ता व डीएफओ के मार्गदर्शन में करीब दो माह से पौधारोपण अभियान चलाकर टेकरी सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक स्थलों पर पौधारोपण किया जा रहे हैं। लगभग 2000 पौधे अब तक रोपित किए जा चुके हैं। बारिश के बारिश के दौरान लगभग दो माह तक पौधारोपण अभियान और चलेगा। पौधारोपण में बैंक प्रेस के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया, नरेंद्र मिश्रा, नारायण व्यास, उम्मेद सिंह राठौड़, इंदरसिंह गोड, दिनेश सांवलिया, समिति की मात्रशक्तियां समाजसेवी प्रेमलता चौहान, मंजू जलोदिया, कला तंवर, संगीता जोशी, सुधा सोलंकी सहित समाजसेवियों का अनुकरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार उम्मेद सिंह राठौड़ ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button