डॉक्टरों ने 24 घंटे का बंद रखकर जिलाधीश एवं सीएमएचओ को दिया ज्ञापनदेवास। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देवास ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. संजीव शर्मा एवं सचिव डॉ.बी.आर. शुक्ला ने बताया कि कोलकत्ता की घटना के विरोध में 24 घंटे का बंद रखकर जिलाधीश एवं सीएमओएचओ को ज्ञापन सौंपा गया। 24 घंटे के बंद में सभी नर्सिंग होम, क्लिनिक बंद रहे तथा डेंटल एसोसिएशन, एडीएमपी एसो, आयुश विंग का पूर्ण समर्थन मिला। इस अवसर पर डॉ. के.के.धूत, डॉ. वालिम्बे, डॉ. स्मिता दुबे, डॉ. अरूण दबे, डॉ. आर.एल. वर्मा, डॉ. मुग्धा कुलकर्णी, डॉ. पंचोली, डॉ. करकरे,डॉ. इन्दरदीप अरोरा,डॉ.जयसिंह आदि उपस्थित रहे।