देवास। भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट हरीसिंह भारतीय के आदेशानुसार शा नूतन उ मा वि देवास में विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस का आयोजन किया गया। हेमेंद्र निगम काकू ने बताया कि कार्यक्रम के विष्णु वर्मा जिला मुख्य आयुक्त, राजश्री काले जिला कमिश्नर गाइड, मनोज जोशी जिला संघ अध्यक्ष, अशोक साहू जिला कमिश्नर कब, पुष्पा भारती, संगीता वाटसन जिला संघ उपाध्यक्ष व मनोज उपाध्याय सहा वि ख शिक्षा अधिकारी खातेगांव के आतिथ्य में किया गया । अतिथियों ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत ईश प्रार्थना के साथ की। सभी अतिथियों का स्वागत स्काउट एवं गाइड परम्परा अनुसार स्कार्फ व वागल से शिवचरण अंगोरिया, देवकरण सोलंकी,भूपेंद्र शर्मा, हेमेंद्र आर्य,कोमल चौधरी, वंदना वर्मा ने किया । मनोज पटेल डी ओ सी ने स्वागत भाषण व स्कार्फ दिवस की जानकारी दी । साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई जिसका विषय स्कार्फ रखा गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में स्कार्फ दिवस के महत्व के बारे में सभी को बताया । चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विगत माह हिमालय वुड बैज का कोर्स सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर अश्विन घोरपडे, जितेन्द्र मंडलोई व कोमल चौधरी को एच डब्लू बी का स्कार्फ व वागल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमल सिंह राजपूत, जितेन्द्र सौलंकी, कोमल मालवीय, शर्मा का सराहनीय योगदान रहा। तत्पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी हरीसिंह भारतीय, सहायक संचालक शिवनंदन प्रजापति, सावन पाटीदार, अजय सोलंकी वि खंड शिक्षा अधिकारी देवास एवं डाइट प्राचार्य एच एल खुशाल को स्कार्फ पहनाकर स्काउटिंग से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र मंडलोई ने किया व आभार शिवचरण अंगोरिया ने माना।